Skip to content

क्या आपको ज्यादा उबासी आती है? तो हो जाएं सावधान, यह हो सकता है गंभीर बीमारी, ना करें इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज

  • by
if you yawn a lot, you may have a severe illness

अगर देखा जाए तो बासी आमतौर पर नींद ना पूरी होने के कारण या फिर तनाव के कारण आती है। लेकिन अगर आपको बार बार उबासी आ रही है, तो उसे बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें, हो जाएं सावधान। तो चलिए जानते हैं कि अगर बार बार उबासी आती है आपको तो यह किन बीमारियों का संकेत हो सकती है।

अगर पूरे दिन में आपको दो या तीन बार उबासी आती है तो यह नॉर्मल है। लेकिन आपको बार बार उबासी आती है, तो हो जाएं सावधान यह खतरे की घंटी है आपके लिए। अगर डॉक्टरों की मानें तो उनके अनुसार उबासी का सीधा कनेक्शन हमारे दिमाग के साथ होता है। ऐसे में बार बार उबासी आना ऐसे में कई बीमारियों को दावत दे सकती है बार बार उबासी आना। तो इसलिए जितना हो सके आप भरपूर नींद ले और पूरा आराम करें ताकि आपको बासी कम से कम है।

सबसे पहले तो ज्यादा उबासी आने से हो सकती है, आपको दिल की बीमारी और इससे हार्ड अटैक आने का भी खतरा बन सकता है और तनाव से लोगों का ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। ऐसा होने से ऑक्सीजन दिमाग तक ठीक से नहीं पहुंच पाता है, तो ऐसे वक्त में भी बार बार उबासी आती है।

थायराइड की समस्या होने पर भी उदासी बार-बार आती है। जब हमें पता ही नहीं होता कि ऐसी किसी समस्या का हम शिकार होने वाले हैं, तो इसके शुरुआती रक्षक के तौर पर बार बार उबासी आने लगती है। ऐसे भी काफी लोग हैं, जो कि दवाइयों बहुत लेते हैं जिस कारण वॉइस भी उन्हें ज्यादा उबासी आती है जैसे ज्यादा पेन किलर लेने से भी उबासी आ सकती है। 

अगर आपको नींद से जुड़ी कोई समस्या है, जैसे कि डिप्रेशन या इन्सोम्निया तब ऐसी स्थिति में आप ऐसा कर सकते हैं कि अपने नींद के समय में सुधार कर सकते हैं। ज्यादा दवाइयां खाने की वजह से ऐसा हो रहा है तो आप डॉक्टर से बात करके कम आवर वाली दवाइयों के लिए पूछ सकते हैं। 

जब आपका लीवर खराब होता है, तो आप कुछ अपने शरीर में थकान महसूस होती है। अगर आपको पिछले कुछ दिनों से कमजोरी या फिर थकान महसूस हो रही है, तो इसे अनदेखा मत करें और अगर कमजोरी के साथ साथ आपको ज्यादा बासिया भी आ रही है तुझ लीवर खराब होने की संकेत है।